Barmer में ऑपरेशन भौकाल में पकड़ा गया तस्कर
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की डीएसटी और धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 118.82 ग्राम स्मैक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई
दरअसल, बाड़मेर पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ऑपरेशन भौकाल अभियान चला हुआ है। इसके तहत पुलिस जिले भर में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि धोरीमन्ना थाना इलाके में अवैध मादक की सप्लाई होने वाली है। इस पर डीएसटी और धोरीमन्ना पुलिस ने कबूली गांव में दबिश दी गई। वहां पर संदिग्ध धोलाराम पुत्र विश्नाराम निवासी कबुली को पकड़कर पूछताछ की गई लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 118 ग्राम 82 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने धोलाराम को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
तस्कर से पूछताछ जारी
धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया- आरोपी धोलाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से स्मैक कहां से लेकर आया और कहां बेचने वाला था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई अमीन खान, डीसीआरबी एएसआई महिपालसिंह, धोरीमन्ना थाने के हेड कांस्टैबल मोटाराम, केशाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, जगाराम, महिला कांस्टेबल गोगी, ड्राइवर कांस्टेबल मिंटु कुमार डीएसटी के कांस्टैबल रमेश कुमार, गोपाल, सवाई सिंह, स्वरूपसिंह, कमांडो उताराम शामिल रहे।