Aapka Rajasthan

Barmer पुलिस पर हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

 
Jhunjhunu रिटायर्ड सूबेदार की हत्या मामले में फरार आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, हमले में शामिल शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया- समदड़ी थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को आरोपियों को पकड़ने के लिए भलरों का बाड़ा पहुंचे थे। वहां आरोपियों को पकड़ने के लिए आरोपी मदनलाल के घर पर दबिश दी गई।

घर पर आरोपी मदनलाल, घनश्याम, प्रकाश, प्रवीण, भेराराम, सुंदर देवी, सरिता देवी, सुरेश कुमार मिले। पुलिस के अनुसार- वांछित आरोपी को हिरासत में लेकर जब गाड़ी में बैठाया गया तो इन सभी आरोपियों व चार-पांच अन्य ने पुलिस टीम का विरोध किया। इस दौरान घनश्याम कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला और अन्य लोग लाठियां लेकर आए तथा जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इससे पुलिसकर्मियों के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। हमले में थानाधिकारी गीता कुमारी व दो कांस्टेबल घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया।