Aapka Rajasthan

Barmer घटना स्थल पर 24 घंटे बाद धरना खत्म, चार लोग गिरफ्तार

 
Jaipur में 25-25 हजार रुपए के तीन इनामी बदमाशों सहित सात बदमाश गिरफ्तार 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में बोलेरो कैंपर गाड़ी ने गलत साइड में आकर गर्भवती भाभी और उसकी साली को कुचल दिया। 24 घंटे से जारी धरना बुधवार शाम 5 बजे समाप्त हुआ। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, एएसपी जसाराम बोस धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों व समाज के लोगों से बातचीत की। शेष दो नामजद लोगों को तीन दिन में गिरफ्तार करने के आश्वासन पर धरना समाप्त करने पर सहमति बनी। परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ षडयंत्र रचकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने इनमें से चार को हिरासत में लिया है। दरअसल, मंगलवार शाम को बाड़मेर चौहटन के उपरला फांटे के पास बोलेरो कैंपर गाड़ी ने गर्भवती भाभी और उसकी साली को टक्कर मारकर कुचल दिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने घटना स्थल पर धरना दिया। करीब ढाई घंटे तक धरना जारी रहा। पुलिस ने कैंपर गाड़ी जब्त कर ली। इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल से शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे दिया।

बुधवार सुबह से ही परिजनों, पुलिस व प्रशासन के बीच वार्ता का दौर चला। बुधवार शाम को चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखराम विश्नोई, डीएसपी चौहटन कृतिका यादव धरना स्थल पर पहुंचे। परिजनों व समाज के लोगों से बातचीत की। परिजनों को बताया कि हत्या व षडयंत्र रचने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक बोलेरो कैंपर गाड़ी जब्त की गई है। दो नामजद लोगों की तलाश जारी है। विधायक की मध्यस्थता व तीन दिन के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और धरना समाप्त किया।