Aapka Rajasthan

Barmer में सिणधरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लिया एक्शन

 
Barmer में सिणधरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लिया एक्शन 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सिणधरी पुलिस ने मेगा हाइवे पर भूखा भगतसिंह टोल प्लाजा के पास कार्रवाई कर एक पिकअप गाड़ी से 235 कार्टन अवैध शराब जब्त कर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि बालोतरा से सिणधरी की तरफ एक पिकअप गाड़ी आ रही है। इसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकता है।

इस पर पुलिस टीम ने भूखा भगतसिंह टोल प्लाजा पर पिकअप गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 235 कार्टन शराब भरी हुई मिली। चालक ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल विश्नोई निवासी धनाऊ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चूरू से अवैध शराब लेकर आ रहा है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।