Aapka Rajasthan

Barmer आरएएस अधिकारी की गाड़ी में मिले 73 हजार 800 रुपए, एसीबी कर रही जांच

 
Barmer आरएएस अधिकारी की गाड़ी में मिले 73 हजार 800 रुपए, एसीबी कर रही जांच
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जालोर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और दो अतिरिक्त बाड़मेर-सिरोही जिले के कार्यभार संभाल रहे एक आरएएस अधिकारी पर शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की। अधिकारी के सरकारी वाहन में 73,800 रुपए मिले। शिकायत थी कि यह रुपए रिश्वत के लिए वसूली कर ले जा रहे हैं। अधिकारी को दस्तायाब कर पूछताछ प्रारंभ की गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बाड़मेर को गोपनीय सूचना मिली कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर ललितकुमार खत्री के पास बाड़मेर व सिरोही का अतिरिक्त प्रभार है। शुक्रवार को बाड़मेर में राजकार्य से आया हुआ है। यहां विभाग के हॉस्टल एवं अन्य संस्थाओं के ठेकेदारों से उनके बिल पास करने की एवज में रिश्वत राशि की वसूली कर जालोर रवाना हुआ है। इस पर एसीबी रैंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी इकाई बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रकुमार व टीम ने वाहन का पीछा किया। सरनू गांव में वाहन को रुकवाकर जांच की। इसमें 73800 रुपए मिले। इसके संबंध में पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी को दस्तयाब किया गया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में संदिग्ध अधिकारी से पूछताछ होगी। कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम अधिकारी को बाड़मेर एसीबी कार्यालय लाई। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।