Aapka Rajasthan

Barmer शहर में डकैती के मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार

 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,धंबोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था.  थाना प्रभारी राकेश कटारा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के अपहरण के मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। वहीं, उसका एक और साथी था जो चार महीने से फरार था. इस पर डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।  काफी खोजबीन के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी की लोकेशन झालावाड़ में मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोहकमपुरा, डबली कला तहसील खिलचीपुर थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश निवासी कालूसिंह (36) पुत्र बिरमसिंह को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एसपी कुंदन कावरिया द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गठित टीम में थाना अधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जीतमल, नरेंद्र कुमार, श्रीनिवास की टीम ने कार्रवाई की।

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर श​हर में अलग-अलग जगह हुई लूट की 3 वारदातों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में खुलासा कर दिया। 26-27 मई की रात में दो लोगों द्वारा शहर के बीएनसी चौराहा व स्टेशन रोड पर राह चलते राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। शहर कोतवाल लेखराज मय व डीएसटी टीम प्रभारी विक्रमसिंह मय पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक स्कूटी को जब्त किया।

कोतवाली में जसाराम जाट निवासी माधासर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 25-27 मई की रात करीब 3 बजे वह स्टेशन रोड से पैदल रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और रुपए व अंगूठी लूट कर ले गए।

इसी तरह वीरेंद्र राठौड़ बंजारा हाल केलीबर कंपनी नागाणा ले ​रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 मई को 3.50 बजे वह बीएनसी चौराहा पर बस से उतर कर रूम की तरफ जाने लगा, तभी दो युवक लाल रंग की स्कूटी से आए और चाकू से हमला कर रुपए लूट कर ले गए। विशेष टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर आरोपी सूरज कुमार पुत्र पोकराराम निवासी मोती नगर बाड़मेर, रोहित पुत्र किशनलाल निवासी मोतीनगर को गिरफ्तार किया।