Aapka Rajasthan

चुनावी हार के बाद भी रविंद्र सिंह भाटी का दबदबा, यहाँ पॉपुलर है जाट-राजपूत दोस्तों का ये स्वैग

 
चुनावी हार के बाद भी रविंद्र सिंह भाटी का दबदबा, यहाँ पॉपुलर है जाट-राजपूत दोस्तों का ये स्वैग

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के बाड़मेर में लोकसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की हार के बाद उनके समर्थकों का एक अनूठा वीडियो वायरल हो रहा है। भाटी के हारने के बाद उनके एक राजपूत समर्थक नखत सिंह ने अपना सिर मुंडवा लिया। नखत के सिर मुंडवाने के बाद जाट दोस्त निर्मल चौधरी ने भी अपने अपना मुंडन करवा लिया। रविंद्र सिंह भाीटी के जाट-राजपूत दोस्तों की इस अजब गजब शर्त और हरकत अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

भाटी चुनाव हार जाएंगे, तो सिर मुंडवा लेंगे...

नखत सिंह ने सोशल मीडिया पर भाटी की जीत का दावा करते हुए वादा किया था कि अगर भाटी चुनाव हार जाएंगे, तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। नखत सिंह की इस पहल का समर्थन उनके जाट समुदाय के मित्र निर्मल चौधरी ने भी किया। निर्मल चौधरी ने भी उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का दावा करते हुए शर्त लगाई थी कि यदि बेनीवाल हार जाएंगे, तो वह भी अपना सिर मुंडवा लेंगे।

नखत सिंह और निर्मल चौधरी की दोस्ती के चर्चे

भाटी की हार के बाद नखत सिंह ने अपना वादा निभाया और अपना सिर मुंडवा लिया। इसके बाद निर्मल चौधरी ने भी दोस्ती और भाईचारे की भावना का सम्मान करते हुए अपना सिर मुंडवा लिया। नखत सिंह और निर्मल चौधरी की यह पहल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग उनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

नतीजों से पहले रविंद्र सिंह भाटी की जीत का डंका बजा रहे थे दोस्त लेकिन
बाड़मेर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी को लेकर माहौल मतदान से लेकर रिजल्ट तक पॉजिटव नजर आया। भार्टी के समर्थक और दास्तों को जीत पक्की नजर आ रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रवीन्द्र सिंह भाटी को 5,86,500 वोट ही मिल सके। कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनीवाल 7,04,676 वोटों से विजयी रहे। बीजेपी के कैलाश चौधरी 2,86,733 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।