Aapka Rajasthan

Barmer से निर्दलीय चुनाव लड़े रविन्द्र भाटी ने PM Modi को दी बधाई, क्या कोई सियासी संकेत?

 
Barmer से निर्दलीय चुनाव लड़े रविन्द्र भाटी ने PM Modi को दी बधाई, क्या कोई सियासी संकेत?

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बना ली और रविवार 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इसी बीच राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रहे और मौजूदा शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पीएम मोदी समेत पूरी कैबिनेट को बधाइयां दीं. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को शपथग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल पर बधाई देते हुए रविंद्र भाटी ने आगे लिखा, 'भारतवर्ष के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए एवं संविधान में उल्लेखित विधि को केंद्र में रखकर जनकल्याण से सर्वोदय की दिशा में सरकार बेहतर कार्य करे ऐसी शुभेच्छा है." इसी के साथ रविंद्र भाटी ने प्रधानमंत्री मोदी की शपथ ग्रहण करने के दौरान की तस्वीर भी शेयर की. 


भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को शपथग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दरअसल, जब भी रविंद्र सिंह भाटी से बीजेपी में शामिल होने की बात पूछी गई तो उन्होंने जवाब में हमेशा यही कहा कि उनके लोग फैसला करेंगे कि किसी दल में शामिल होना है या नहीं. हालांकि, उन्होंने कभी भी बीजेपी में शामिल होने के कयासों को नकारा नहीं.  जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. उनके सामने कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी से केंद्रीय मंत्री रहे कैलाश चौधरी चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत हासिल की और रविंद्र भाटी दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. ऐसे में कहा जा सकता है कि कैलाश चौधरी की बड़ी हार की वजह रविंद्र भाटी रहे.