Barmer रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम रसोड़ा शुरू
Aug 22, 2024, 09:15 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, कस्बे के नागाणा रोड स्थित भवन में बुधवार को सरपंच दौलाराम कुआं ने बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर राम रसोड़े का शुभारंभ किया। कोषाध्यक्ष लूणचंद बागरेचा ने बताया कि पिछले तीन दशक से व्यापारी समुदाय व ग्रामीणों के सहयोग से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को चाय, कॉफी, ठंडा पानी,
भोजन व आवास की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर पूनमराम पटेल, रूपाराम चारलाई, खंगाराम, सुजाराम, पूकसिंह, मंगलाराम आदि मौजूद थे।