Rajasthan में भीषण गर्मी को देखते हुए यहाँ 8 जून तक अवकाश घोषित, आदेश जारी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, वर्तमान में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए बाड़मेर जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के अवकाश अवधि को 8 जून तक बढ़ाया गया है। इससे पहले कलक्टर निशांत जैन के अनुमोदन पर तेज गर्मी के चलते केंद्रों में 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 31 मई तक अवकाश घोषित किया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि निर्देशानुसार बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा तथा शेष सभी वर्ग के लाभान्वितों को पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र पर यथावत उपस्थित रहकर शेष गतिविधियां संपादित करेंगी। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाट्स-एप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से इनकी उपस्थिति लेना सुनिश्चित करेंगे।
हवा ने थामी पारे की उड़ान, कम नहीं हुआ गर्मी का असर
बता दें कि थार में गर्मी का सितम जारी है। तापमान में जरूर कमी दर्ज की गई है, लेकिन गर्मी का बरकरार है। बाड़मेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। नगर परिषद की दमकलों ने शहर की सड़कों पर गर्मी से राहत के लिए पानी का छिड़काव किया। दिन में लू का असर नहीं रहा, लेकिन चिलचिलाती धूप से लोग हलकान हुए। अब रात में गर्मी से काफी राहत है। जबकि पिछले दिनों रात और दिन लगातार हीटवेव के हालात से लोग परेशान रहे। अब दो दिनों से लू नहीं चलने से राहत है। मौसम विभाग ने शनिवार से बदलाव का पूर्वानुमान जताया है। दिन में हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे तापमान में कमी आ सकती है। वहीं तेज हवा का दौर रहेगा। सतह से चलने वाली हवा के कारण धूल-मिट्टी का माहौल रहेगा।