Barmer में रेलवे कर्मियों ने राहत सामग्री वितरित की
Jun 12, 2024, 13:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भारतीय रेलवे के जोधपुर मंडल के लोको पायलट, सहायक पायलट एवं ट्रेन मैनेजरों के सेवा समूह एक पहल ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए राहत सामग्री दान की। समूह भीषण गर्मी में राहत के लिए कैप एवं ग्लूकोन डी के पैकेट वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में आज बालोतरा एवं बाड़मेर मुख्यालय की सभी गैंग के 150 कर्मचारियों को सामग्री दान की गई।
एक पहल समूह के संयोजक लोको पायलट सुनील पंवार ने बताया कि रेलवे के इन सजग साथियों की बदौलत ही सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन संभव हो पाया है। इसमें गुलाब एवं विनोद चौहान का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही मंडल के सभी स्टेशनों पर पक्षियों के लिए पानी के बर्तन वितरित किए गए। बाड़मेर रनिंग रूम एवं रेलवे कॉलोनी में पक्षियों के लिए मिट्टी के घोंसले लगाए गए।