Barmer में महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा में श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने श्री महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव के उपलक्ष में श्री सूक्त पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्री माली समाज के ब्राह्मण बंधुओं ने पीतांबर धारण कर महालक्ष्मी मंदिर में सूक्त पाठ किया और ध्वजा के लाभार्थी मंदिर की शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने बताया कि हर साल की तरह श्री महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। वहीं समाज बंधुओं ने पारंपरिक पीतांबर पहनकर महालक्ष्मी जी की रेवाड़ी नगर भ्रमण भी करवाया गया। श्री मालियों का चौक से रवाना हुई शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। जगह-जगह पर पुष्प वर्षा भी की गई।
शोभायात्रा में भजन मंडली भी प्रमुख रूप से मां महालक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा विसर्जन होने के बाद महालक्ष्मी मंदिर के आगे श्री मालियों के चौक में महा आरती तथा महा प्रसादी का आयोजन गया और रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
इस दौरान मनोहरलाल अवस्थी, सत्यनारायण अवस्थी, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्र श्रीमाली, गोपाल त्रिवेदी, विमल त्रिवेदी, तेजप्रकाश अवस्थी, कुलदीप शर्मा, अशोक दवे, विपिन दवे, अमित दवे, योगेश त्रिपाठी, निखिल अवस्थी, संजय शर्मा, अजय शर्मा, रामेश्वर दवे, सूर्यप्रकाश गोधा, बलदेव दवे, हरिप्रसाद, कैलाश दवे, नरेश दवे, अरूण दवे त्रिकाल, कमल दवे, कैलाश दवे, नरेंद्र दवे, रविदत्त दवे, राजेश श्रीमाली, प्रदीप दवे, अशोक अवस्थी, शशिकला अवस्थी, विजयलक्ष्मी दवे, शोभा अवस्थी, रेखा दवे, चित्रा श्रीमाली, शोभा दवे सहित समाज बंधु उपस्थित थे।