मेंटेनेंस के चलते बाड़मेर और बालोतरा में बिजली कटौती, जानें कितनी देर रहेगा शटडाउन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क - गर्मी बढ़ने के साथ ही अब डिस्कॉम भी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर रहा है। बाड़मेर शहर के 132 केवी जीएसएस से जुड़े शहर के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं बालोतरा के 132 केवी जीएसएस समदड़ी से निकलने वाली लाइट लाइनों के मेंटेनेंस के लिए ढाई घंटे का शटडाउन रहेगा। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता उदय सिंह मीना ने बताया- गुरुवार को 132 केवी जीएसएस से जुड़े शहर के हिस्सों में सुबह 7:30 से 9 बजे तक शटडाउन रहेगा।
उन्होंने बताया कि शहर के महावीर नगर, बलदेव नगर, सिणधरी चौराहा, चोहटन चौराहा, रीको एरिया, कवास, भाड़खा, शिवकर, जसदेर नाडी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उल्लेखनीय है कि इन इलाकों में लाइट लाइनों का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। वहीं 132 केवी जीएसएस रारवि प्रसारण निगम बाड़मेर पर रेलवे टीएसएस बेस के निर्माण कार्य के चलते गुरुवार को 132 केवी मेन बेस बंद रहेगा। सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया- 33 केवी फीडर महावीर नगर, एयरफोर्स, शिव, बायतु व आडेल से जुड़े उपभोक्ताओं की लाइट सप्लाई सुबह 7 से 9 बजे तक बंद रहेगी।
बालोतरा में ढाई घंटे लाइट सप्लाई बंद रही
सहायक अभियंता विशाल पुरोहित ने बताया- 132 केवी जीएसएस समदड़ी पर 33 केवी मेन बस के रखरखाव कार्य के चलते गुरुवार को सुबह 07.30 से 10.00 बजे तक 33 केवी जीएसएस समदड़ी, कल्याणपुर, अजीत, सिलोर से जुड़े सभी क्षेत्रों की लाइट सप्लाई बंद रहेगी।