63 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी समेत भारी माल बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन जिलों में सक्रिय चोर गिरोह
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बदमाशों ने पाली, जालोर व जोधपुर में कई चोरियां करना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार नया देवड़ा निवासी मानसिंह पुत्र भोपसिंह व श्यामलाल पुत्र लालसिंह ने 6 मार्च को पुलिस थाना समदड़ी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 5 मार्च को अज्ञात चोर हमारे मकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसे। मकान से सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े व नकदी चुरा ले गए।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।समदड़ी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया- एसपी हरिशंकर के निर्देशन में जिला व थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम ने सूचना, तकनीक की मदद से चालानशुदा आरोपियों की वर्तमान कार्यशैली व गतिविधि का गहन विश्लेषण किया। ऐसे में आरोपियों का लगातार पीछा किया गया और निगरानी के दौरान तथ्य सामने आए। इसी आधार पर संदिग्ध अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने शातिर चोर लक्ष्मणराम, गोमाराम, मनीष, ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश, राम उर्फ रामचंद्र, लुंबाराम, दिनेश कुमार, बबलू उर्फ गणपतराम को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने पर इनकी निशानदेही पर 63.070 ग्राम सोना व 1.080 किलो चांदी और 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने पाली, जालोर व जोधपुर में कई चोरियां करना कबूल किया है। इनसे अन्य चोरियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया है। इसमें लक्ष्मणराम पुत्र दलाराम निवासी घाना भाद्राजून जालोर, गोमाराम पुत्र मांगीलाल, मनीष पुत्र गोमाराम दोनों निवासी आगोलाई बालेसर वर्तमान में विवेक विहार जोधपुर, ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र बुधाराम निवासी तनावड़ा विवेक विहार जोधपुर, राम उर्फ रामचंद पुत्र सुरेश सागर निवासी गली नंबर 3 अभिनंदन कॉलोनी संजय नगर सांगली महाराष्ट्र, लुंबाराम पुत्र प्रतापराम निवासी सालावास रोड बासनी जोधपुर शहर, दिनेश कुमार पुत्र करनाराम निवासी रामपुरा समदड़ी, गणपतराम उर्फ बबलू पुत्र हिमताराम निवासी सालोड़ी पुलिस राजीव नगर जोधपुर वर्तमान में तनावड़ा विवेक विहार जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लक्ष्मण के खिलाफ 11 मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण राम के खिलाफ जालोर, जोधपुर शहर, रोहट पाली, बालोतरा में चोरी के कुल 11 मामले दर्ज हैं। जबकि गोमाराम के खिलाफ जोधपुर व बालोतरा में 3 मामले दर्ज हैं। आरोपी मनीष के खिलाफ जोधपुर व बालोतरा में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। ओमप्रकाश के खिलाफ जोधपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
ऐसे करते थे वारदात
गिरफ्तार आरोपी योजनाबद्ध तरीके से ऐसे मकान, दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे। रात में बंद रहते थे या जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती थी। पहले वहां की रेकी करते थे। फिर सुनसान जगह और उपयुक्त समय चुनकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी दीवार फांदकर या मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसते थे। घरों में घुसने के बाद अलमारी, दराज, तिजोरी आदि तोड़कर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात आदि कीमती सामान चुरा लेते थे। आरोपी चोरी का माल और जेवरात अपने दोस्तों के जरिए ऊंचे दामों पर बेच देते थे।
मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चोरी से मिलने वाले पैसे को वे मौज-मस्ती, नशा और ऐशो-आराम पर खर्च करते थे। कुछ समय की खुशी के बदले में वे अपना भविष्य अपराध के दलदल में धकेल देते थे। वे गिरोह बनाकर वारदात करते थे।
