Barmer शहर में पुलिस ने 34 क्विंटल मादक पदार्थ पकड़ा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की मंडली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 क्विंटल 38 किलो डोडा-पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। साथ ही एक ट्रक भी जब्त किया है। मंडली थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि डीएसटी टीम जोधपुर व मंडली पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर बॉर्डर से परालिया की तरफ एक बंद बॉडी ट्रक आ रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस की दो टीमों ने परालिया गांव के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक बंद ट्रक आ रहा था, जो ग्वालनाडा से परालिया रोड पर आया था।
चालक को जैसे ही पुलिस की भनक लगी तो वह ट्रक को सड़क पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त बरामद हुआ। इस पर टीम द्वारा पूरे ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें 140 प्लास्टिक की बोरियों में 34 क्विंटल 38 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 1.70 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है। अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।इस कार्रवाई में करणीदान, अमानाराम, राकेश कुमार, घनश्याम, धर्मवीर, रोहिताश, हरिराम शामिल थे।