Aapka Rajasthan

Barmer शहर में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किये

 
Barmer शहर में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किये

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा के सिणधरी गांव में पुलिस ने नकली नोटों की खेप बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि सूचना मिलने पर गांव में दबिश दी गई थी। इस दौरान आरोपी के पास से 52 हजार के नकली नोट जब्त किए गए। आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव में रात करीब करीब डेढ़ बजे दबिश की कार्रवाई की थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक मिला, जिसे पूछताछ की तो उसके पास से नकली नोट बरामद हुए। इनमें सभी 500 के नोट है। करीब 104 नोट जब्त किए है।

बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है। उसके पास इतने नकली नोट कहां से आए और वह इन्हें किसे देने वाला था, इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में गिरोह या सरगना होने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।