बाड़मेर में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी की कार्यवाही का वीडियो आया सामने
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी व नक्शे की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त करनी थी. आरोपी पटवारी ने इस काम के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और जब शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई तो ए.सी.बी. की बाड़मेर यूनिट ने मामले की जांच शुरू की.
एसीबी जोधपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के निर्देशन में एवं एसीबी बाडमेर इकाई के पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह चारण के नेतृत्व में ए.सी.बी. टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी को शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
एसीबी की जयपुर इकाई की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी पटवारी से पूछताछ एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और अग्रिम जांच जारी रहेगी.