Aapka Rajasthan

Barmer जिले में लोक अदालत को लेकर अधिकारियों की हुई मीटिंग

 
Barmer जिले में लोक अदालत को लेकर अधिकारियों की हुई मीटिंग 

बाड़मेर  न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निस्तारण एवं सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप की अध्यक्षता में एडीआर भवन में इसका आयोजन किया गया।

बैठक में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं सभी बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष सिद्धार्थ दीप ने बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों में लंबित ऋण वसूली प्रकरणों एवं एनआई एक्ट के अधिकाधिक प्रकरणों की पहचान कर उनका निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया। एनआई एक्ट के ऐसे प्रकरणों की पहचान कर उनका निस्तारण करने पर जोर दिया गया जिनमें चेक की राशि एक लाख रुपए से कम है। साथ ही बैंक अधिकारियों को प्रकरणों को न्यायालय में जाने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर ही निस्तारण करवाने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार कर लोक अदालत में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया

तथा पक्षकारों को लोक अदालत में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित प्रकरण लाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इससे न्यायालयीन व्यवस्था पर बोझ कम होगा तथा पक्षकारों को त्वरित न्याय मिलेगा। बैठक में बताया गया कि राज्य प्राधिकरण द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रकरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है। बैंकर्स इस तिथि से पूर्व प्रकरण प्राधिकरण में प्रस्तुत करें तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए डोर-स्टेप काउंसलिंग एवं प्री काउंसलिंग कैम्प का आयोजन करें।