नहीं आया रहम, कलयुगी पिता ने बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें मामला
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के बालोतरा जिले एक पिता की ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़ कर दिए। वह इतना जल्लाद बन गया है कि अपने ही 10 महीने के बच्चे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मासूम को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी सारी पसलियां निकलकर बाहर आ गईं। लेकिन दरिंदा तब भी मारता ही रहा। वहीं दूसरे बच्चे और पत्नी को भी बुरी तरह पीटा है, जिनकी हालत खराब है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
नींद से जगाकर मासूम पर जानवरों की तरह बरस पड़ा
दरअसल, बालोतरा जिले में रहने वाला युवक देर रात शराब के नशे में घर आया था। पत्नी ने शराब पीने से टोका तो पहले पत्नी को पीटने लगा, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर पड़ोसी के यहां चली गई। उसके बाद आरोपी ने घर में सो रहे दो मासूम बच्चों पर कहर बरपाया ।दोनों को इतना पीटा एक की जान चली गई , दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है । उसकी हड्डियां टूट गई हैं । उसे जोधपुर जिले में MDM अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पत्नी ने मना किया तो हैवान बन गया पति
बालोतरा थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बागरी बस्ती , सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले सूरज और उसकी पत्नी पार्वती में झगड़ा हो गया था। सूरज देर रात करीब 11:00 बजे घर पहुंचा था और शराब के नशे में था । पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका था , तो उसने पत्नी को पीट दिया था। पत्नी वहां से चली गई तो सूरज ने कमरे में सो रहे अपने 2 साल के बेटे कमल और 10 महीने के बेटे आकाश को जगाया और उन्हें बुरी तरह मारा । छोटे बेटे आकाश को इतना पीटा उसकी पसलियां बाहर आ गई। कमल को घूंसे से इतना मारा कि उसके शरीर में कई हड्डियां टूट गई , वह बेहोश हो गया । उसे बालोतरा अस्पताल से देर रात उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया । पार्वती ने पुलिस को बताया कि अक्सर सूरज उसके साथ मारपीट करता था। कई बार इतना मारता था कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था।