Barmer जिले में एनएच-68 30 मिनट तक जाम रहा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर से गुजरात जाने वाले नेशनल हाईवे 68 पर आए दिन होने वाले हादसों से आक्रोशित गांव के लोगों ने मंगलवार को कांटेदार झाड़ियां और पत्थर डालकर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण हाइवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
गांव के लोगों से समझाइश कर स्पीड ब्रेकर बनाने के आश्वासन के बाद हाईवे जाम को करीब आधे घंटे बाद खुलवाया गया। फिलहाल आवागमन शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर स्कूल है। स्पीड से वाहन चलने के कारण स्टूडेंट्स व स्कूल स्टाफ कई बार चोटिल हो चुके हैं। कल ही कई बच्चे वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।
दरअसल सांसियो का तला गांव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो रहे हैं। कल सोमवार दोपहर को भी स्कूल की छुट्टी के दौरान तेज रफ्तार बस ने आधा दर्जन स्कूली बच्चों में शिक्षकों को चपेट में ले लिया।
इसके बाद बस हाईवे के किनारे एक केबिन में घुस गई हादसे में घायल शिक्षक व बच्चों का जोधपुर व बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज मंगलवार को स्थानीय लोगों ने महिलाओं व बच्चों व बुजुर्गों के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर हाईवे पर कांटे डालकर जाम कर दिया।