राजस्थान में शादी वाले घर में टूटा दुखों का पहाड़, उजड़ी खुशियाँ, मचा कोहराम
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शादी से पहले कोहराम मचा हुआ है दूल्हे के घर से लेकर दुल्हन के घर तक। दूल्हा अस्पताल में भर्ती है और उसके दो भाईयों की मौत हो चुकी है। परिवार के पांच अन्य लोग भी अस्पताल में ही हैं....। उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। शादी से पहले दूल्हा और उसके भाई बाजार गए थे। दूल्हे को शेरवानी और सूट लेना था और परिवार को भी शादी के लिए नए कपड़े लेने थे। शुक्रवार देर रात गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है। घटना बाड़मेर जिले की है।
बाड़मेर के नेशनल हाइवे नंबर 68 पर हुआ हदासा
दरअसल देर रात जिले के सदर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 68 के नजदीक सनावड़ा गांव में दूल्हे की कैंपर गाड़ी सामने से आ रही बोलेरो से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंपर में आगे की सीट पर बैठे दूल्हे के दो चचेरे भाई ओम प्रकाश और नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हा वगमारात और परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी छह घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुजरात के जीरा कोरबारी कार से हुआ एक्सीडेंट
पुलिस ने बताया कि वगताराम की 11 जुलाई को शादी होनी है। परिवार में मांगलिक कार्य चल रहे हैं। लेकिन इस बीच दो जवान भाईयों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। दुल्हन के घर के लोग भी अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल दूल्हे और अन्य लोगों का इलाज जारी है। बता दें कि दूल्हे की कार जिस गाड़ी से टकराई वह गुजरात की थी। जिसे जीरा व्यापारी सचिन कुमार ड्राइव कर रहा था। वह काम के सिलसिले में गुजरात से बाड़मेर आया था। हादसे में वह भी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।