Barmer हाईवे पर रेत से वाहन चालक परेशान, हादसे का डर
Aug 28, 2024, 11:09 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नेशनल हाइवे 325 पर मायलावास चौराहा से मोकलसर, रमणिया, काठाड़ी तक हाइवे की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से सड़क पर मिट्टी का जमाव हो गया है। बड़े वाहनों के पीछे चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के आंखों में मिट्टी गिर रही है। वहीं किनारे पर मिट्टी और कंकरीट के कारण बड़े वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ रहा है। वाहन रोकने के दौरान मिट्टी के कारण टायर स्लिप हो रहे हैं।
वाहन चालकों को हादसे की आशंका सता रही है। मायलावास चौराहा से मोकलसर, रमणीया, काठाड़ी पर हाइवे के किनारे पर पड़ी बालू रेत के कारण वाहन चालक परेशान है। वाहन चालक नारायण सागर ने बताया कि हाइवे की सड़क किनारे पड़ी बालू रेत से हरदम बाइक स्लिप होकर गिरने की आशंका रहती है। नियमित रूप से नेशनल हाइवे 325 का रखरखाव नहीं किए जाने से आमजन में रोष है।