Barmer में मोबाइल शोरूम से मोबाइल फोन चोरी, आरोपी सीसीटीवी में कैद
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में बीती रात एक मोबाइल शोरूम से महंगे आईफोन व एंड्रायड फोन सहित नकदी चोरी हो गई। चोर मुंह पर कंबल बांधकर दुकान में घुसे। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बेखौफ चोरों ने खिड़की के शीशे तोड़कर तीसरी मंजिल की खिड़की में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब एक बजे चोर धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय स्थित मालानी मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के पास बिल्डिंग की छत पर पहुंचा।
मुंह पर रुमाल बांधकर उसने शोरूम की खिड़की का कांच तोड़ा और अंदर घुस गया। वहां उसने मुंह पर कंबल बांधा और शोरूम का काउंटर व मोबाइल चेक करने लगा। उसने करीब 7 महंगे आईफोन व बड़ी संख्या में एंड्रायड फोन एक थैले में डालकर ले गया। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो तीसरी मंजिल का कांच टूटा देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने शोरूम में रखे मोबाइलों को संभाला और सीसीटीवी चेक किए तो चोर नजर आया। सूचना मिलने पर धोरीमन्ना थाना प्रभारी माणकराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
धोरीमन्ना पुलिस ने बताया- मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, शोरूम मालिक ने रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फुटेज में एक ही चोर नजर आ रहा है। चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में कोई और भी शामिल होगा। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।