Aapka Rajasthan

Barmer शहर में प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित

 
Barmer शहर में प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित 

बाडमेर न्यूज़ डेस्क, मेहताब देवी मिश्रीमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया। आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दीपक पुत्र रामलाल तंवर व तनिष जीनगर तथा खुशी सोलंकी पुत्री माणकलाल सोलंकी को पुरस्कृत शिक्षक मंच बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने राजस्व निरीक्षक की पगड़ी, शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परिहार ने कहा कि विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिले तो भी वे कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुकेश सोनगरा, वरिष्ठ समाजसेवी सागरमल सोलंकी, धर्माराम तंवर, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रेमाराम बारूपाल, खेमाराम परमार, वीराराम परिहार, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम, सुरेश कुमार अध्यापक, अशोक, दिनेश, इंजीनियर महेंद्र रमन, समाजसेवी जगदीश पंवार, सीता देवी, राधा देवी, गुलाबी ने प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.33% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर आए यश सीरवी का गुरुवार को राजकीय रामदान हुंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर के प्रधानाचार्य व स्टाफ ने सीकर जाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।10वीं बोर्ड परीक्षा में बालोतरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यश सीरवी का सीकर स्थित उनके निवास पर मोकलसर पीईईओ रणछोड़ बराड़ व अभिभावकों ने मिठाई बांटकर स्वागत व सम्मान किया।