Barmer में फिर 2 डिग्री चढ़ा पारा, दिन में चली तेज हवा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर थार में गर्मी का सितम मामूली कम हुआ है। पिछले दो दिनों से हीटवेव से जरूर राहत मिली है। लेकिन बढ़ती उमस से गुरुवार को आमजन बेहाल रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.2 व न्यूनतम 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में अब रात काफी राहत भरी हो गई है। दो दिनों से दिन के बाद रात में हवा का रुख काफी सुकून दे रहा है। घरों की छतों पर लगी पानी की टंकियों का पानी अब उबल नहीं रहा है। हालांकि बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक नीचे आ गया था। ऐसे में गर्मी से तपते बाड़मेर को बड़ी राहत मिली।
दिन में चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग ने शुक्रवार से गर्मी से राहत की संभावना जताई है। पिछले 12 दिनों बाद पहली बार बाड़मेर जिले के लिए गर्मी को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेज हवा के कारण कमी आने के संकेत दिए है। आगमी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान करीब 40 के आसपास और रात में 25 डिग्री तक दर्ज होने का पूर्वानुमान है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर प्रदेश में हीटवेव के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर से सभी जिलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवंटित जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुय सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि ये सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों में संबंधित प्रभारी सचिव से समन्वय स्थापित कर हीटवेव प्रबंधन को लेकर पाई जाने वाली कमियों का मौके पर ही समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में हीटवेव प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक चैकलिस्ट भी तैयार की गई है।
अस्पतालों में देखेंगे व्यवस्थाएं- अस्पतालों में हीटवेव से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित बैड, दवाइयों, उपकरणों एवं आईस पैक आदि की उपलब्धता के संबंध में निरीक्षण कर पाई गई कमियों का समाधान करेंगे। साथ ही, चिकित्सा संस्थानों में शुद्ध पेयजल वाटर कूलर, मटके या घड़े, मरीजों के लिए एसी, कूलर एवं पंखें की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी अधिकारी जिलों में लू-तापघात से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने को आईईसी सामग्री, आपातकालीन एबुलेंस में कोल्ड बॉक्स एवं अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सा संस्थानों में फायर एनओसी तथा पानी-बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि बाड़मेर व बालोतरा जिले के लिए डॉ. सुआलाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।