Barmer एनएच-68 के किनारे पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में नेशनल हाईवे 68 से कुछ दूरी पर एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास रहने वाले लोगों ने शव को देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के डूंगेरो का तला गांव की है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार डूंगेरो का तला हाल दान जी की होदी निवासी बाबूलाल (30) पुत्र भूरा राम बाड़मेर शहर के दान जी की होदी में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था।
कुछ दिन पहले ही उसने अपने गांव डूंगेरो का तला में दो झोपड़े बनाए थे। रविवार दोपहर वह दान जी की होदी से बाइक पर वहां आया था। बीती रात उसने वहां से करीब 200 मीटर दूर डूंगेरों का तला गांव में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीण हाईवे किनारे से गुजर रहे थे तो उन्होंने पेड़ से लटके शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा तथा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
सदर थाने के हैड कांस्टेबल तगाराम ने बताया- आज सुबह सूचना मिली कि डूंगेरों का तला गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।