बाड़मेर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
युवक एक तेल के कुएं पर काम करता था
पुलिस के अनुसार बाटाडू मनाणियां निवासी मगाराम (25) पुत्र हनुमानराम कौशलू गांव में एक तेल कुआं पर काम करता था। बीती रात कौशलू गांव छतराम व उसके आसपास की ढाणियों में गया था। इसी दौरान युवक को 7-8 लोगों ने पकड़ लिया. यहां उसे लाठियों से पीटा गया। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो आरोपी उसे पिकअप गाड़ी में डालकर सिणधरी अस्पताल के पास से भाग गए। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते मारपीट करने वाले युवक के घर गया था. मृतक का परिवार खेती करता है।
सिणधरी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सिंह का कहना है कि जब युवक अस्पताल आया था. उस वक्त उनकी मौत हो चुकी थी. हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं लिखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। .