Barmer यात्री के बैग से आभूषण चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बसों में बैग से सोने-चांदी के आभूषण चुराने के मामले में हिसार (हरियाणा) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है और उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी है।
पुलिस ने वांछित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर माल बरामद करने का प्रयास करेगी।
पुलिस के अनुसार शिव जालेला गांव निवासी जसपाल सिंह ने 20 फरवरी 2023 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि पत्नी किरण कंवर मेरे गांव जालेला से मायके गांव कमलानी जाने के लिए चोहटन सर्किल से बस में सवार हुई थी।
उसके पास एक बैग में 17 तोला सोना और 12 तोला चांदी के आभूषण थे। जब वह घर पहुंची और बैग संभाला तो उसमें से आभूषण गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने तकनीकी व सूचना के आधार पर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को हरियाणा राज्य के हिसार जिले के हांसी शहर से गिरफ्तार किया। कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- वांछित आरोपी संदीप उर्फ जल्ला निवासी हांसी जिला हिसार हरियाणा फरार चल रहा था। बाड़मेर एसपी ने वांछित आरोपी को जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल किया था। साथ ही उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।