Aapka Rajasthan

Barmer जिले में महेश नवमी महोत्सव का पोस्टर हुआ जारी

 
Barmer जिले में महेश नवमी महोत्सव का पोस्टर हुआ जारी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत मंगलवार को माहेश्वरी भवन में अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, सचिव दाऊलाल मूंदड़ा, भीमराज पूंगलिया, सुधा डांगरा, पंकज राठी, पुखराज तापड़िया आदि की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव 10 से 15 जून तक चलेगा। इसके तहत 10 जून को क्रिकेट, चित्रकला, वेस्ट टू बेस्ट, बाल गोपाल सजावट, निबंध आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

11 जून को बास्केटबॉल, कैरम, स्वस्थ बच्चा, फुल टॉस, 12 जून को राउंडर, बिना आग का खाना, मेहंदी, रस्साकशी, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक संध्या प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार 13 जून को रक्तदान शिविर, नेत्र व दंत जांच शिविर, बैडमिंटन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या द्वितीय, 14 जून को दौड़ प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 14 जून को ही शाम 6:00 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन से वाहन रैली निकाली जाएगी।

15 जून को सुबह 8:00 बजे से शोभायात्रा, दोपहर 12:00 बजे से भोज तथा शाम 7:30 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा। 15 जून को दोपहर 3 बजे माहेश्वरी भवन में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह, समाज के बारे में विचार, सचिव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना, पुरस्कार वितरण, महेश पूजन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष मेहता ने अपील की है कि शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में पुरुष एवं महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आएं।