Barmer आदर्श विद्या मंदिर,बाड़मेर में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, आदर्श शिक्षण समिति की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर जोशियों का निचला वास बाड़मेर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या मंदिर के नन्हे मुन्ने भैया-बहनों ने कृष्ण-राधा का आकर्षक स्वरूप व लीलाओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरमल खींची ने दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। झांकियों में कृष्ण की ओर से देवों का उद्धार, कृष्ण दरबार, गोकुल गमन, ब्रह्मांड दर्शन, कृष्ण को झूला झूलाती यशोदा, कृष्ण -सुदामा मिलन आदि दृश्य दिखाए गए।
कार्यक्रम में मंत्री जोधपुर प्रान्त मोहनलाल जोशी, जिला सचिव बाड़मेर बलदेव व्यास, अध्यक्ष उपसमिति बाबूलाल संखलेचा, विद्यालय व्यवस्थापक पवन कुमार शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश सोनी, विद्यालय निदेशक नारायणदास सोलंकी, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्या ममता सोनी व समस्त आचार्य- आचार्या व अभिभावक उपस्थित रहे।