Aapka Rajasthan

Barmer में महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ यात्रा शुरू

 
Ajmer से जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर की 40वीं कांवड़ यात्रा को दी विदाई

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, गांव में भव्य एवं ऐतिहासिक सावन मास के अंतिम सोमवार को कावड़ यात्रा रत्ना सागर तालाब से रवाना हुई। कांवड़ यात्रा मुख्य बस स्टैंड के होते हुए भोमिया जी मंदिर से महादेव मंदिर पहुंची। कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए हिंदू संगठनों की ओर से स्वयंसेवक भी इनके साथ ही चल रहे थे। ज्यादा कांवड़ यात्रियों होने की वजह से महादेव मंदिर से बस स्टैंड तक सड़क पूरी तरह से भरी नजर आई।

कानाराम पुजारी ने बताया है कि पुरुष सफ़ेद वस्त्र एवं महिलाएं लाल चुनड़ी की साड़ी मे ज्यादा संख्या में देखी गई। करीबन ढाई से तीन किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा। जो भक्त बाबा धाम नहीं जा सके, उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर व देशवाल मार्ग पर स्थित महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।