Barmer गुड़ामालानी में जाट समाज भवन का लोकार्पण, सम्मान समारोह आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, श्री जाट समाज विकास एवं छात्रावास संस्थान एवं समस्त जाट समाज गुड़ामालानी की ओर से रविवार को वीर तेजाजी जागरण, जाट समाज भवन उद्घाटन व सभा भवन शिलान्यास एवं भामाशाह सम्मान स्नेह मिलन समारोह का आयोजन गुड़ामालानी के तहसील कार्यालय के सामने जाट समाज परिसर में हुआ। इससे पहले शनिवार रात्रि को जागरण में भजन गायक गजेन्द्र अजमेरा, तेजा गायन खेमाराम धायल, हेमन्त लाम्बा, भजन गायिका ट्विंकल वैष्णव, भजन गायक मुकेश डांगी ने भजनों की प्रस्तुती दी।
मंच संचालन रमेश मिर्धा ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम महंत जगरामपुरी महाराज के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक, बायतु हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला प्रमुख बाड़मेर महेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष आयोजन समिति आइदानराम सारण, खंगाराराम सियाग, भंवरलाल डऊकिया आदि मौजूद रहे।