Aapka Rajasthan

UPSC 2024 में बाड़मेर के युवाओं ने रचा इतिहास, एक-दो नहीं बल्कि कई बने IAS, घरों में लगी बधाई देने वालों की लाइन

 
UPSC 2024 में बाड़मेर के युवाओं ने रचा इतिहास, एक-दो नहीं बल्कि कई बने IAS, घरों में लगी बधाई देने वालों की लाइन 

थार की तपती रेत से निकलकर इन युवाओं ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में जगह बनाई है. बाड़मेर के इन रत्नों ने साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. आईएएस परीक्षा 2024 के नतीजों में थार नगरी बाड़मेर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेत की इस नगरी थार के चार होनहार युवाओं ने प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

बाड़मेर राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया के बेटे तन्मय मंसूरिया ने यूपीएससी 2025 में 832वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. तन्मय के घर और मोहल्ले में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. न्यूज18 से खास बातचीत में तन्मय मंसूरिया ने कहा- मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. लगातार लगन और ईमानदारी से की गई मेहनत ही सफलता की कुंजी है. इसी लिस्ट में बाड़मेर के भियाड़ गांव के सुखराम भूंकर ने ऑल इंडिया में 448वीं रैंक हासिल कर नई मिसाल कायम की है.

आकड़ली गांव के खेतदान ने 649वीं रैंक हासिल की है, वहीं शिव क्षेत्र के जसे गांव के लोकेंद्र कुमार सागर ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है। इन युवाओं की सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। परिवार के सदस्य, ग्रामीण और शिक्षक सभी इन होनहार छात्रों को बधाई दे रहे हैं। यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट आ गया है। इसमें शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग, कोमल पुनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल, मयंक त्रिपाठी ने टॉप किया है। रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।