Barmer आसोतरा में महिलाओं ने मेहजाल बनाकर बारिश की दुआ मांगी
Jul 18, 2024, 17:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, अच्छी बरसात की कामना को लेकर बुधवार को महिला मित्र मंडल के तत्वावधान में आकाश देवी मंदिर में मेहजाल का आयोजन किया गया। महिलाओं ने मंदिर में ढोल-नगाड़ों के साथ मां जगदंबा को गूगरी-मातर का भोग लगाकर अच्छी बरसात व जमाने के साथ सुख-समृद्धि की कामनाएं की।
वहीं संकीर्तन पर भगवान इंद्र से मेह करने की प्रार्थना की। मेहजाल में युवा भी सहयोग में लगे रहे। इस अवसर पर ललित जैन, आंबाराम चौधरी, पारस माली, बाबूलाल सैन, भावेश, भंवरलाल सोनी, भागीरथसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।