बाड़मेर में नवो-बाड़मेर अभियान का असर! खुद ADM ने टीम के साथ मिलकर 2 घंटे तक चलाया फावड़ा, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

नवो बाड़मेर अभियान के जरिए शहर में सफाई का दौर चल रहा है। कर्मचारी और अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं हैं। वे हाथों में झाड़ू और फावड़े लेकर सड़कों और नालियों की सफाई में जुटे हुए हैं। बाड़मेर एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने मंगलवार को फावड़ा उठाया और कचरा उठाने के साथ ही सड़कों पर खड़ी बबूल की झाड़ियों को काटा। मंगलवार सुबह सक्सेस प्वाइंट और सेवा भारती के युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र सहित विवेकानंद सर्किल से महावीर पार्क तक श्रमदान किया। महावीर पार्क की भी सफाई की गई। इस दौरान नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी सफाई करते नजर आए।
ये सभी सफाई कर्मचारी नहीं, अधिकारी हैं...
मंगलवार सुबह सफाई अभियान शुरू हुआ। प्रशासन की दो टीमों के साथ विवेकानंद सर्किल से महावीर पार्क, कलेक्ट्रेट से नेहरू युवा केंद्र तक श्रमदान किया। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया। एडीएम राजेंद्र चांदावत, एसडीएम वीरमाराम, आयुक्त नगर परिषद के अधिकारी भी महावीर पार्क के सामने सफाई करते नजर आए।
12 जून को यहां चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तनसिंह सर्किल से विश्वकर्मा सर्किल तक तथा विश्वकर्मा सर्किल से जिला कलेक्टर निवास तक यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देवाराम, सहकारी समितियां उप रजिस्ट्रार पाताराम के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है अभियान
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 7 जून से की थी। कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में स्वयंसेवी संगठनों, नगर परिषद कर्मचारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्रमदान किया। उस दिन कलेक्टर ने खुद फावड़ा लेकर झाड़ू लगाई और गंदगी साफ की। टीना डाबी ने लोगों से बाड़मेर को स्वच्छ रखने की अपील की।