Barmer चिकित्सा कैंप में सेंकडो मरीजों की आंखों की हुई जांच
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, अमृत नेत्र चिकित्सालय एवं फेनो लेजर सेंटर आहोर तथा राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सिवाना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिवाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ. देवराज कड़वासरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य, पेंशन समाज अध्यक्ष मदनपुरी गोस्वामी ने किया।
शिविर में परामर्शदाता डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. कुलदीप सिंह, पुखराज रांकावत, सुधीर झाझड़िया की टीम ने 161 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। इस दौरान लालसिंह राजपुरोहित, पेंशनर समाज खंगाराम, नवाब खान, अशोक कुमार श्रीमाली, मदनलाल जोशी, केशाराम बामनिया, अंबालाल, बिशनसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल मेघवाल, मोहनलाल जीनगर, मदनलाल जांगिड़, हनुमान प्रसाद दवे, माधुदास संत आदि ने अपनी सेवाएं दी।