Barmer में मानव सेवा धर्म ट्रस्ट में सेंकडो मरीजों को कराया भोजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में गुरुवार को मानव सेवा धर्म ट्रस्ट में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन मरीजों व उनके परिजनों को सहयोग करना था, जो उपचार के दौरान आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। बाबरी देवी पत्नी केसरीमल छाजेड़ व ढेली देवी पत्नी शिवलाल छाजेड़ की स्मृति में बाबूलाल, ओमप्रकाश व पारसमल छाजेड़ कवास व महावीर इंटरनेशनल टीम के स्वयंसेवकों के सहयोग से भोजन तैयार कर वितरित किया गया।
महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा ने कहा कि हमारा संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। कार्यक्रम में 125 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र बाड़मेर के पूर्व अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल, उपाध्यक्ष बंशीलाल छाजेड़, रमेश कुमार धारीवाल, कैलाश हालावाला, भरत कुमार शर्मा, भवानी शर्मा, गंगा मां आदि मौजूद थे।