Barmer में शॉप में घुसकर किराना करोबारी की हत्या
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुसकर किराना व्यापारी की हत्या कर दी। गर्दन और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर कुल्हाड़ी से वार किए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना बुधवार सुबह करीब 11:40 बजे बालोतरा के पादरू कस्बे में हुई। खून से लथपथ व्यापारी को स्थानीय लोगों ने पादरू सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात से पूरे इलाके में भय और गुस्से का माहौल है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
चार से पांच वार किए, गर्दन कटी जानकारी के अनुसार पुष्पलाल जैन (60) की पादरू में निखिल किराना स्टोर्स नाम से दुकान है। वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह दुकान पर आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर नकाबपोश बदमाश आए। पुष्पलाल कुर्सी पर बैठे थे। बदमाश ने दुकान में घुसते ही उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसने उस पर करीब चार से पांच बार वार किया। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। गर्दन पर कई जगह से वार किया गया, जबकि छाती और सिर पर भी वार किया गया।