Aapka Rajasthan

3 दिन से तेंदुए का इंतजार चार पिंजरों में कैद बकरे! वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें पूरा मामला ?

 
3 दिन से तेंदुए का इंतजार चार पिंजरों में कैद बकरे! वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें पूरा मामला ? 

पचपदरा की निर्माणाधीन रिफाइनरी में चार दिन पहले घुसे तेंदुए की तलाश वन विभाग की रेस्क्यू टीम पिछले तीन दिन से कर रही है। चार पिंजरों में बकरियां बांधी गई हैं, ताकि तेंदुआ यदि उसकी ओर बढ़े तो उस पर झपट सकें। पूरे रिफाइनरी क्षेत्र में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे दिन-रात एक्टिव मोड पर हैं।

'बुधवार और गुरुवार को तेंदुआ दिखा था, लेकिन उसके बाद नहीं। तेंदुआ रिफाइनरी के 4400 एकड़ क्षेत्र में पड़े बड़े पाइपों का फायदा उठाकर उनमें छिपा हुआ है। बुधवार को तेंदुए ने रिफाइनरी में एक कर्मचारी को घायल कर दिया था। इसके बाद एक स्थान पर देखा भी गया। तेंदुआ आने पर रिफाइनरी क्षेत्र में दहशत फैल गई। वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और चार पिंजरे लगाकर उनमें बकरियां बांधी।

गुरुवार को तेंदुआ दस मिनट तक सीसीटीवी कैमरे में दिखा, लेकिन उसके बाद गायब हो गया। पिछले चौबीस घंटे से तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया है। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगी हुई है। तलाश जारी है। एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जैसे ही तेंदुआ दिखाई देगा, उसे पकड़ लिया जाएगा। भूख-प्यास के कारण दिखाई देगा।

एडवाइजरी जारी
कहीं भी अकेले न घूमें
रिफाइनरी कर्मियों समेत आसपास के लोगों को बाहर न सोने की हिदायत दी गई है
हर समय सतर्क और सावधान रहें, किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत सूचना दें