Aapka Rajasthan

Barmer जिले में जीडी गोयनका हेल्थकेयर अकादमी हुई स्थापित

 
Barmer जिले में जीडी गोयनका हेल्थकेयर अकादमी हुई स्थापित 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, देश के अस्पतालों में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स की मांग को देखते हुए गुरुवार को बाड़मेर शहर में जी डी गोएनका हेल्थकेयर अकादमी की स्थापना हुई है।

जी डी गोएनका ने अपनी स्थापना के 29 सालों में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में अपने शिक्षण व उससे जुड़ी गतिविधियों के उत्तम गुणवत्ता के कारण देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान के साथ एक शानदार सिलसिला शुरू किया है। यहां से बच्चे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर्स डिग्री की पढ़ाई करके मनचाही नौकरी पा रहे है। यहां क्लास रूम, प्रैक्टिकल एवं इंटर्नशिप को महीनों में बांटकर उत्कृष्ट पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसकी सफलता को देखते हुए 2-3 सालों में ही पूरे देश में अब तक 80 सेन्टर खुल चुके हैं। राजस्थान का दूसरा केंद्र है बाड़मेर है।

जी डी गोएनका हेल्थकेयर एकेडमी की निदेशक शोभासिंह ने बताया कि सभी विषयों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके है। बारहवीं पास करने के बाद साइंस के बच्चों के साथ कला व वाणिज्य के बच्चों के लिए भी कोर्स करने की सुविधा है। इच्छुक छात्र -छात्राएं जानकारी लेने के लिए सेन्टर पर सम्पर्क कर सकते है। डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट का पहला बैच अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।

बच्चों में अत्यधिक रुचि को देखते हुए एकेडमी गरीब मेधावी छात्र -छात्राओं के लिए 1 अगस्त से विशेष छात्रवृति की योजना प्रारंभ की। जिसमें टेस्ट देकर निर्धारित अंक से सफल होना होगा।