Barmer रिफाइनरी क्षेत्र में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रिफाइनरी क्षेत्र से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लोहे का स्क्रैप, कॉपर व एल्युमीनियम केबल बरामद किया गया है। इसका कुल वजन 10 क्विंटल है। चोरी में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर भी जब्त की गई है। चोरी गए माल की कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। दरअसल, रिफाइनरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस कांस्टेबल मेघाराम व जोगाराम निगरानी कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक रिफाइनरी क्षेत्र से लोहे का स्क्रैप व अन्य सामान चोरी कर कैंपर में भरकर ले जा रहे हैं।
इस पर एसआई दुर्गाराम के नेतृत्व में टीम ने सांभरा में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी कर रहे कैंपर वाहन को रुकवाकर जांच की गई। कैंपर में भरे माल के बारे में पूछताछ की गई तो माल चोरी का निकला। बोलेरो में सवार गिरोह के सदस्यों ने रिफाइनरी क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को हिरासत में लिया। कैंपर वाहन जब्त किया। एसआई दुर्गाराम ने बताया- टीम ने राहुल चौधरी पुत्र सोहनलाल निवासी मानपुरा रामसर, भोमाराम पुत्र डुगराराम निवासी आडेल,
प्रेमसुख पुत्र बाबूलाल निवासी रामसर, श्यामप्रताप पुत्र रामाराम निवासी किशने का तला बाटाडू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लोहे का स्क्रैप, कॉपर व एल्युमिनियम केबल बरामद किया है। इसका कुल वजन 10 क्विंटल है। चोरी में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर भी जब्त कर ली है। आरोपियों से चोरी के माल व गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।