Barmer में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का शुभारम्भ
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को पतंजलि योग समिति एवं माहेश्वरी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ सोसायटी अध्यक्ष राधेश्याम राठी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी बाबूलाल भंसाली ने बताया कि पहले दिन 200 से अधिक साधकों ने भाग लिया। प्राकृतिक यौगिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि सुबह 5.30 बजे से 10 बजे तक जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सक योगिनी डॉ. पुष्पलता गर्ग एवं उनकी टीम ने पंचकर्म, मिट्टी-पट्टी, नैति, कुंजल, एनीमा, बॉडी मसाज से रोगियों का उपचार किया। आदि हरिद्वार पतंजलि योग ग्राम के गोल्ड मेडलिस्ट महिपाल कमेड़िया ने करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न योग आसनों का प्रशिक्षण दिया। शिविर में चिकित्सा सहायक के रूप में सवाई गिड़ा, भरत कच्छवाहा, देदाराम ने सेवाएं दी। योग महिला प्रमुख कमला चौहान, योग विस्तारक दिलीप गहलोत, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष राशि राठी, मधु खत्री ने हवन में भगवान का आह्वान कर वातावरण को शुद्ध किया। प्रभारी प्रमेंद्र बाफना ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन शनिवार को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के योग प्रशिक्षक एवं पतंजलि के प्रांतीय संगठन मंत्री महेंद्र पूनिया योग का विशेष प्रशिक्षण देंगे।
इस अवसर पर डॉ. प्रकाश विश्नोई, भगवानाराम गहलोत, आशाराम डिग्गा, दिनेश पुंगलिया, रामाकिशन करनानी, नरसिंह राजपुरोहित, जितेंद्र मंत्री, नीटू बाहेती, सुमित्रा खत्री, महेंद्र श्रीश्रीमाल, अशोक कांकरिया, हरिराम भूतड़ा, आरती मंत्री, भीकचंद राठी, सुरेंद्र जैन ,अयोध्या प्रसाद, मांगीलाल धूत, पवन गुप्ता, भंवरलाल चांडक, कैलाश राठी, दिनेश सोलंकी, रामकिशोर बिंदल, शांतिलाल टावरी, भगवानदास राठी आदि मौजूद थे।