Barmer प्रदेश में किसानों को निःशुल्क बाजरा किट किए जाएंगे वितरित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, इस बार खरीफ सीजन में बाजरा की बुआई का लक्ष्य कृषि विभाग ने बढ़ाया है। गत पांच साल के औसत के मुकाबले दो गुना अधिक बाजरे की बुआई होगी। प्री मानसून के साथ जिले में बाजरा की बुआई शुरू होगी। नौ तपा व हीटवेव के कारण मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है। किसान अभी से खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं। गत साल 15.24 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई की गई थी।
इससे 1050 हजार मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। इस साल खरीफ का लक्ष्य 15.23 लाख हेक्टेयर तय किया है। इस सीजन में 1106 हजार मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। कृषि विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए पिछले 5 साल के औसत बाजरा बुआई के 9 लाख 12 हजार हेक्टेयर की बजाय 9 लाख 68 हजार हेक्टेयर यानि 59 हजार हेक्टेयर अधिक में बाजरा बुआई का लक्ष्य रखा है।
वहीं गत साल के ग्वार बुआई के 2 लाख 50 हेक्टेयर के स्थान पर 2 लाख 60 हजार यानि 10 हजार हेक्टेयर अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया है। मोठ की बुआई भी गत 5 साल के औसत 1 लाख 87 हजार हेक्टेयर के स्थान पर 2 लाख 3 हजार हेक्टेयर में कराई जाएगी। कृषि विभाग इस बार 79 हजार के स्थान पर 1.26 लाख बाजरे के 1.5 किलो के मिनी किट कृषकों को बांटेगा। बाजरे के आरएचबी 223 व एचएचबी 299 किस्म के किट लघु सीमांत सहित महिला कृषकों को बांटे जाएंगे। मोठ की आरएमओ-2251 किस्म के 9 हजार किट वितरित होंगे। वहीं मूंग की बुआई का लक्ष्य औसत 65 हजार हेक्टेयर के स्थान में 40 हजार का रखा गया है।