Barmer राजस्थान पेंशनर समाज की ओर से कल निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर लगेगा
May 27, 2023, 14:00 IST

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर राजस्थान पेंशनर समाज बाड़मेर की ओर से स्थानीय सेवा सदन धर्मशाला में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जोड़ रोग प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ अनुभवी सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता सेवाएं देंगे। आरजीएचएस, एचसीजीएच एवं ईसीएचएस के लिए कैश लेस जोड़ प्रत्यारोपण अहमदाबाद अस्पताल में उपलब्ध होगी। समाज के मंत्री चंदनसिंह परमार ने बताया कि शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है। शिविर के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर दी गई है।