Barmer शहर में कर्मचारी संघ ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला मेरिट में नाम दर्ज करवाने वाली प्रतिभाओं को उनके घर जाकर पगड़ी, दुपट्टा व महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। जगदीश पंवार ने कहा कि प्रतिभाओं को सुविधाओं की जरूरत नहीं होती। ठेठ ग्रामीण क्षेत्र से बिना सुख-सुविधा के ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देना यह दर्शाता है कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पीता है वही दहाड़ता है।
संरक्षक माणकचंद कच्छवाहा ने कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई के प्रति लगन व निष्ठा से ही ऐसे परिणाम संभव हो पाते हैं। इस अवसर पर सचिव जितेंद्र गहलोत, सेवानिवृत्त लेखाकार लक्ष्मणलाल कच्छवाहा, केसाराम गहलोत, ओमप्रकाश पंवार, ओमप्रकाश परिहार, रामेश्वरलाल सोलंकी जेठानी, जितेंद्र गहलोत समदड़ी, गणपत पंवार, ओमप्रकाश आर पंवार, गणपत चौहान, भीमाराम सांखला समदड़ी, पारस माली सहित समाजजन मौजूद थे।