Aapka Rajasthan

Barmer देहात क्षेत्र में बने केबिन में वृद्ध ने लगाई फांसी, मौत

 
Dholpur नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर भादरेश गांधव गांव में एक वृद्ध ने रात को खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन उसे बुलाने पहुंचे तो वृद्ध फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र भादरेश गांधव की है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार भादरेश गांधव गांव निवासी अमोलख (62) पुत्र ताराराम कभी खेत में बनी झोपड़ी में तो कभी परिवार के साथ घर पर रहता था।

बीती रात वह झोपड़ी में जाने का कहकर खेत पर गया था। वृद्ध के घर नहीं लौटने पर उसे झोपड़ी में रस्सी से लटका पाया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाड़मेर ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल गिरधारीलाल के अनुसार मृतक के भतीजे दिनेश ने रिपोर्ट देकर बताया कि अमोलख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने घर से दूर खेत में झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।