Barmer शहर में डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद रोत का किया स्वागत
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का प्रथम बार आगमन पर स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे नगर परिषद में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात डॉ. अंबेडकर शिक्षा साहित्य शोध संस्थान एवं भारतीय स्वाभिमान परिषद के संस्थापक भैरूलाल नामा ने साफा एवं भारतीय संविधान भेंट कर स्वागत किया।
सांसद राजकुमार रोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठित होकर महापुरुष के बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को तैयार करना होगा तथा अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा। मनुष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने कहा कि सांसद राजकुमार रोत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं दबे कुचल समाज की मजबूत आवाज है। इस अवसर सालगराम परिहार, पूर्व पार्षद बगदाराम बोस, पूर्व पार्षद हनुमान जोगसन, पूर्व पार्षद मांगीलाल सांखला, छगन जोगसन, श्याम डांगी, घेवरराम पांचल, राहुल परिहार, कन्हैया मालाणी, पूर्व पार्षद रामचंद्र डांगी, राजूराम गोल, ताजाराम भील, सुरेश बोस, नेमाराम भाटी, ईश्वर पारंगी, गजेंद्र जोगसन, भलाराम राठौड़, अरविंद बौद्ध आदि मौजूद रहे।
समदड़ी | कस्बे में प्रथम बार डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत के आगमन पर रोड शो किया गया। रोड शो के दौरान शबरी बाई वाल्मिकी मंदिर से सांसद रोत को रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बैठाकर कस्बे के बस स्टैंड, गौर का चौक होते हुए राजकीय खेल मैदान पहुंचे। रैली के दौरान लोगों ने बीच रास्ते में जेसीबी लगाकर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं डिजे की धुन पर पुरुषों, महिलाओं व बच्चों सहित आदिवासी समाज के लोग नाचते नजर आए। वहीं युवाओं की ओर से एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे लगाए गए। इसके पश्चात राजकीय खेल मैदान पहुंचकर सभा का आयोजन हुआ। पूरी रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।