Barmer मुख्यालय पर डिस्कॉम कंट्रोल रूम चालू , दर्ज होगी शिकायत
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर डिस्कॉम ने बरसात के मौसम को देखते हुए जिला मुख्यालय से लेकर उपखंडों तक कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम के अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। वहीं लोगों से बरसात के मौसम में सावधानी बरतने और लाइट पोल, तार को नहीं छूने की अपील की है। लाइट करंट, सप्लाई से जुड़ी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए डिस्कॉम ने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट भी शेयर किया है।
जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक कुमार मीना ने बताया- जिले में इन दिनों मानसून सक्रिय है, जिसके चलते बारिश और तूफान की संभावना है। इसे देखते हुए लाइट करंट की समस्या, लाइट सिस्टम को नुकसान और लाइट सप्लाई बाधित होने की संभावना ज्यादा है। इसके चलते लोग बरसात के मौसम में सावधानी बरतें और गीले लाइट पोल, तार और अन्य लाइट सिस्टम को न छुएं। वहीं जिन जगहों पर जलभराव है, वहां पर अगर लाइट डीपी है तो वहां से सावधानी से निकलें। ट्विटर पर भी दर्ज होंगी शिकायतें
जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता ने बताया- हेल्प डेस्क नंबर पर लाइट संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। हेल्प डेस्क का ट्विटर अकाउंट @cccbmrjdvvnl है।