Barmer जिले में वांकल माता वीरातरा मेले में श्रद्धालुओं की कतारें
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले में मंगलवार का दिन आस्था और भक्ति से सराबोर रहा। चौहटन उपखंड क्षेत्र के वांकल वीरातरा धाम में तीन दिवसीय मेले के दौरान मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए कतारें लगी। दिन भर पैदल यात्रियों की आवाजाही लगी रही। वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए वांकल धाम ट्रस्ट की तरफ से समुचित व्यवस्थाएं की गई। डीजे के धुन पर पैदल यात्रियों के जत्थे माता के जयकारे लगाते हुए वीरातरा पहुंच रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह सेवा कार्यों के लिए टेंट लगाकर देवी भक्त पैदल यात्रियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं।
इधर, मंगलवार को डीजे की धुन और गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। शहर में करीब छोटी-बड़ी 500 से ज्यादा प्रतिमाएं विराजित थी। ट्रैक्टर ट्रॉली, लोडिंग टैक्सी सहित कई वाहनों में सुबह 8 बजे से ही गणपति विसर्जन का दौर शुरू हो गया।
दिनभर गुलाल और ढोल ढमाकों के साथ नाचते-गाते युवा, युवतियां, बच्चे और महिलाओं ने गणपति को विसर्जित किया। गणेश चतुर्थी पर 7 सितंबर को गणेश प्रतिभाएं स्थापित हुई थी। अब 10 दिन तक चले इस गणपति महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को शहर के नजदीक जसदेर, सोन तालाब सहित अन्य तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं को घर के अंदर ही विसर्जन किया।