Aapka Rajasthan

Barmer में त्रयोदशी पर जसोल मां के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

 
Barmer में त्रयोदशी पर जसोल मां के दर्शन के लिए उमड़े भक्त 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर जसोलधाम स्थित श्री राणीसा भटियानीसा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका और परिवार की खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। दूर-दूर से पैदल आए श्रद्धालुओं के जत्थे हाथों में ढोल-नगाड़े और ध्वजाएं लेकर नाचते-गाते जसोलधाम पहुंचे। श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कई नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी बांधी और सुखी दांपत्य जीवन की कामना के साथ मां के दरबार में पूजा-अर्चना की।

त्रयोदशी पर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खुलते ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। जहां उन्होंने मां की मंगल आरती कर परिवार की खुशहाली की कामना की। माता राणीसा भटियानीसा की प्रतिमा को नए वस्त्र और आभूषण पहनाए गए। मां के जयकारों से मंदिर का माहौल दिनभर धार्मिक बना रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचते ही माजीसा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और खुशहाली की कामना की। मंदिर संस्थान ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए। ट्रस्ट ने सुरक्षा व पानी की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित श्री सवाईसिंहजी, श्री लाल बन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतला जी व श्री भैरू जी मंदिरों में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। त्रयोदशी पर माजीसा की विशेष आरती की गई तथा जसोल गांव की सभी समाजों की कन्याओं का पूजन किया गया।